भोली पंजाबन के बिना ‘फुकरे बॉयज’ अधूरे
लाली का रोल निभाने वाले नवजोत का कहना है कि वैसे तो डरपोक स्वभाव के हैं, लेकिन उसे यह डर भी होता कि कहीं वो मस्ती का मौका ना खो दे। वहीं भोली पंजाबन बनी एक्ट्रेस के बिना ‘फुकरे बॉयज’ की जिंदगी अधूरी सी लगती है। वो जानती है कि इनको हिसाब से कैसे रखा जाए। वो उनमें डर जगाती है और उनके अजीबोगरीब आइडियाज में हमेशा अड़ंगा लगाने के लिए तैयार रहती है।’