बॉलीवुड

ये WEBSERIES होती ऑल टाइम हिट पर FREE DOWNLOAD ने किया बेडा गर्ग!

सनी लियोनी की बॅायोपिक ‘Karenjit Kaur The Untold Story of Sunny Leone’ रिलीज हुई है। इसी के साथ netflix पर सैफ अली खान की sacred games की सीरीज भी शुरू हो गई है।

Aug 16, 2018 / 12:06 pm

Riya Jain

ये WEBSERIES होती ऑल टाइम हिट पर FREE DOWNLOAD ने किया बेडा गर्ग!

बॅालीवुड इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे डिजिटल की ओर रुख कर रही है। हाल में सनी लियोनी की बॅायोपिक ‘Karenjit Kaur The Untold Story of Sunny Leone’ रिलीज हुई है। इसी के साथ netflix पर सैफ अली खान की sacred games की सीरीज भी शुरू हो गई है। पर लगता है लोगों का एक्साइटमेंट इन सीरीज को देखने के लिए इतना बड़ गया है कि वह ‘Karenjit Kaur The Untold Story of Sunny Leone’ के free downloads in hd ढूंढ रहे हैं। इसी तरह सेफ अली खान की वेबसीरीज sacred games का भी episodes free downloads in hd लोग सर्च कर रहे हैं। हालांकि यह साइटें बंद करी जा रही हैं।

 

बता दें सनी लियोनी की बॅायोपिक डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इसी के साथ वेब सीरीज में 10 एपिसोड दिखाए जाएंगे। तो आइए जानते हैं हर एपिसोड में क्या होगा खास…
 

ये पहली ऐसी भारतीय वेब सीरीज बायोपिक होगी जिसमें खुद एक्टर ने अपनी ही बॅायोपिक में लीड किरदार अदा किया है। सनी जब वे 13 साल की थीं तब उनकी फैमिली कनाडा से लॉस एंजेल्स शिफ्ट हो गई थी। उस दौरान सनी काफी उदास हो गई थीं। क्योंकि वह लॉस एंजेल्स नहीं जाना चाहती थीं। उन्हें लगता था कि फिर उनके सारे दोस्त छूट जाएंगे। सनी ने इस कहानी में एक ऐसा मंजर भी जाला जब उनके पहले किस का जिक्र है। वे स्कूल के एक लड़के को किस करती है, जिसे उनके पिता जसपाल सिंह वोहरा देख लेते हैं।

इस दिग्गज अदाकारा की पोती को बॅालीवुड में लॅान्च करेंगे सलमान खान, नाम जान हैरान रह जाएंगे आप

इसके बाद वे लड़के के पिता को उसके हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते हैं।सनी को उनके घरवाले और स्कूल फ्रेंड्स सनी या करणजीत नहीं, बल्क‍ि गोगू कहकर बुलाया करते हैं। सनी लियोनी अपने माता पिता पर डिपेंड नहीं रहना चाहती थीं। वह खुद पैसे कमाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने जूस बेचा, घर-घर अखबार डाले और भी कई अलग-अलग तरह के प्रोफेशन किए।

शो ‘एक वीर की अरदास… वीरा’ के प्रोड्यूसर को हुई 7 साल की सजा, इसी शो की एक्ट्रेस का किया रेप!

आते-जाते लोग टाइगर श्रॅाफ समझ इस शख्स के साथ ले रहे हैं SELFIE! जानें कौन ये…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये WEBSERIES होती ऑल टाइम हिट पर FREE DOWNLOAD ने किया बेडा गर्ग!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.