अब ऐसे में धोनी के क्रेजी फैंस हिंदी सिनेमा जगत की कुछ फिल्मों के सीन्स के साथ मीम्स बनाकर धोनी की रिटायरमेंट ( Dhoni’s Fans Upset For His Retirement News ) पर अपना दुख जाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं। धोनी को रोकन की रेस में फिल्म थ्री ईडियट्स ( 3 Idiots ) का एक सीन दिखाया गया है। जिसमें आमिर खान स्कूटी चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं तस्वीर में फिल्म के मोस्ट पॉपुलर गाने टजाने नहीं देगें तुझे’ ( Jaane Nahin Denge Tujhe) की लाइन को लिखा गया है। अब इस तस्वीर को देख साफ मालूम होता है कि धोनी के फैंस यह खबर सुन इतना परेशान है कि उन्होंने आमिर खान को उनके पीछे उन्हें रोकने के लिए दौड़ा दिया है।
वहीं दूसरी तस्वीर आप देखें तो इसमें अस्सी की दशक की ‘रामायण’ ( Ramayan ) के दशरथ की तस्वीर नज़र आ रही है। जिसमें लिखा हुआ है ‘आज मेरे दुख, मेरी निराशा की कोई सीमा नहीं रही।’
यह सीन फिल्म जॉली एल एल बी ( Jolly LLB ) का है। जिसमें अभिनेता सौरभ शुक्ला ( Actor Saurabh Shukla ) जज की कुर्सी पर बैठे कह रह हैं कि देखो ‘यार ये ना करो।’
एम.एस.धोनी की रिटायरमेंट का असर आप लोगों पर साफ देख सकते हैं। वैसे भी कप्तान धोनी के लिए लोगों में दीवानगी किसी से छुपी नही हैं। बता दें 2016 में एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी ( M.S Dhoni Untold Story ) फिल्म रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म भारतीय कप्तान धोनी की बायोग्राफी ( Indian Captain M.S Dhoni Biography ) थी। जिसमें उनकी जिंदगी के सफर को दिखाया गया था। फिल्म में धोनी का किरदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने निभाया था। फिल्म की खास बात यह भी रही कि फिल्म की कहानी को जितना लोगों ने पसंद किया उतना ही पसंद धोनी के किरदार में सुशांत को भी किया गया। लोगों ने उन्हें धोनी के रूप में खूब प्यार देकर रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।