ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे आरिफ के घर
आरिफ के अचानक निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धाजंलि देने उनके घर पहुंचे। उनके घर पहुंचने वाले सेलेब्स में मलाइका अरोड़ा, सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त, साजिद नाडियावाला, संजय कपूर और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे भी यहां पहुंची।
आरिफ के दो बेटे हैं अरहान और नुमैरे
कहकशां के पति आरिफ 47 साल के हैं। उनके दो बेटे अरहान और नुमैरे हैं। जहां आरिफ जाने—माने बिजनेसमैन थे वहीं उनकी पत्नी कहकशां ‘जब भी कोई हसीना’ और ‘मुझसे मिलती है एक लड़की’ में परफॉर्मेंस के लिए पहचानी जाती हैं। इसके साथ ही कहकशां ने कई एड फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं वो कई शो जैसे ‘पब्लिक डिमांड’, ‘सुपरहिट मुकाबला और ‘बजाज सुपर’ जैसे शो को होस्ट कर चुकी हैं। इसके साथ ही कहकशां ‘ये जो सिली सिली औंदी है हवा’ और ‘यारों सब दुआ करो’ में भी नजर आ चुकी हैं।