टाइम्स नाऊ के स्टिंग ऑपरेशन में ये बात सामने आई है कि सुशांत का पंखा ज्यादा झुका हुआ (Forensic expert said fan was not too much bend) नहीं था। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि सुशांत की डायरी के शुरुआत के कुछ पन्ने गायब (Sushant dairy pages were torn)हैं जिसमें अहम जानकारी मिल सकती थी। किसने फाड़ें, क्या लिखा था इसपर तो कुछ कह नहीं सकते हैं। इसके अलावा कथित तौर पर सुशांत ने जिस पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की थी वो जितना मुड़ा होना चाहिए था उतना नहीं था।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने आगे बताया कि सुशांत के रूम के दरवाजे की कुंडी भी टूटी हुई (Sushant room latch was broken) थी। जबकि शुरुआत से ही ये बताया जा रहा है कि लॉकस्मिथ आया था और उसने चाभी बनाकर दी फिर दरवाजा खुला। तो आखिर कौन सी कुंडी टूटी थी ये एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। जांच टीम ने हमसे कोई पूछताछ भी नहीं की। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मानें तो सुशांत के नाखूनों के सैंपल भी नहीं (Sushant nails sample were not taken) लिए गए। उनका साफतौर पर कहना है कि सुशांत की जांच में मुंबई पुलिस की तरफ से कोई बड़ा झोल (Forensic expert says there is lapses) है। बता दें कि सुशांत के पिता और बिहार पुलिस भी इस ओर इशारा करती रही है कि मुंबई पुलिस की तरफ से उन्हें छानबीन में कोई सहयोग नहीं मिला।