अपने अक्खड़ अंदाज के लिए जानी जाती कविता कौशिक ने साल 2017 में अपने ब्वॉय फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी। शादी के बाद से लोग उनके मां बनने को लेकर कई बार सवाल कर चुके है लेकिन इस बार उन्होने ऐसा जवाब देकर सबका मुंह बंद कर दिया है। और अपने बयान से वो सुर्खियों में आ गईं हैं।
सैफ अली खान ने सरेआम खोल दी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बात, सुनकर शरम से लाल हुई करीना कपूर
कविता कौशिक से जब बच्चे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “मेरा और रोनित का भारत में परिवार को बढ़ाने को लेकर कोई प्लान नहीं है। मेरे घर में दो जानवर है वे ही मेरा परिवार हैं और मुझे इस ज्यादा आबादी वाले देश में एक और बच्चे को लाने की कोई इच्छा नहीं है।”
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उन्होंने अपने बच्चे को लेकर ऐसे खुलासे किए हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि “मैं अपने बच्चे के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं करना चाहती हैं। यदि मेरी 40 की उम्र में मेरा बच्चा होता है तो जब तक वो 20 साल का होगा तब तक मै बूढ़ी जाउंगी। मैं नहीं चाहती कि 20 साल की उम्र में हमारा बच्चा बूढ़े माता-पिता की देखभाल करे।”