जिविधा की पहली फिल्म 1998 में आई। ये एक तमिल फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने हिन्दी सिनेमा का रुख किया। ताल फिल्म में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला। इसके बाद 2002 में वो ‘ये दिल आशिकाना’ में लीड हीरोइन बनीं। पूजा नाम के उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। फिल्म का टाइटल ट्रैक और ‘ऐ मेरी कॉलेज की नटखटी लड़कियों’ तो जबरदस्त हिट रहा।
‘ये दिल आशिकाना’ के बाद जिविधा को फिल्म नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री का रुख किया। दिलजीत दोसांझ के साथ भी उन्होंने एक फिल्म की लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। 2016 में ‘मोहनजोदाड़ो’ में एक छोटे से रोल से जिविधा की वापसी हिन्दी फिल्मों में हुई। इसके बाद 2019 में ‘फिर उसी मोड पर’ नाम की एक फिल्म में वो दिखीं। जिविधा ने 2003 से 2008 के बीच टीवी पर भी कुछ काम किया लेकिन टीवी पर भी बहुत कामयाबी उनको नहीं मिली।
अभिषेक-ऐश्वर्या का टूट जाएगा 16 साल का बंधन!, एक्ट्रेस जाह्नवी ने शादी रोकने के लिए की थी खुदकुशी की कोशिश, कहा- मैं हूं असली पत्नी
कहा हैं एक्ट्रेस जिविधा ?जिविधा ने एक्टिंग से दूर होने के बाद वह एक फर्म में बिजनेस हेड के तौर पर भी काम कर रही हैं। जिविधा मुंबई में रहती हैं। कभी-कभी किसी प्रोडक्ट के लॉन्च या किसी फिल्मी कार्यक्रम में वो दिख जाती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज और स्टोरी पोस्ट करती रही हैं। 20 दिसंबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, उस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था ‘आई जस्ट वन्ना फील लाइक दैट’ इस लाइन के साथ तीन इमोजी भी लगाया है।