ये भी पढ़ें: कंगना रानौत का स्टाइल देखे लोगों का कहा- लग रही हो फूलो का गुलदस्ता
इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय (Shankar Ehsaan Loy) ने कंपोज किया है और जावेद अख्तर ने इस गाने के बोल लिखे है। इस गाने को शेरी और अन्नू कपूर ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जॉगिंग, एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर कबड्डी के मैदान में उतरने के लिए तैयारियां करती हैं। वहीं, दूसरी ओर मां का फर्ज निभा रही होती हैं।
गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ (Panga) कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है और दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आपको जस्सी गिल (Jassi Gill) भी नज़र आएंगे। इस फिल्म में जस्सी कंगना के पति का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।