प्रोडक्शन टीम को फिल्म रिलीज किए हुए 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन प्रोड्यूसर ने कई एक्टर्स और वर्कर्स के पैसे नहीं दिए हैं। जेपी दत्ता की बेटी, फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने प्रॉमिस किया कि वो जल्द ही सबके पैसे लौटा देंगी लेकिन अब तक उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है।
खबरों के अनुसार जब भी उनसे कोई पैसे मांगता है तो वो अगली बार पर टाल देती हैं। जी स्टूडियो ने दत्ता फिल्म्स को पैसे चुका दिए हैं। लेकिन निधि ने अभी तक लोगों के पैसे नहीं लौटाए हैं। ऐसे में जब इस बारे में निधि दत्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ये खबर सही नहीं हैं। एग्रीमेंट के मुताबिक सभी के पैसे क्लियर किए जा चुके हैं।
इसके साथ निधि ने कहा कि ‘इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित बैनरों में से एक के बारे में ऐसी स्टोरी करने से पहले प्रूफ सही से देख लें।’ हालांकि गुरमीत चौधरी ने इस बारे में कहा, ‘मुझे और मेरे स्टाफ को अभी तक पेमेंट नहीं मिली हैं।’