फिल्म ‘फाटइर’ पर यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) को छोड़कर बाकी सभी मिडिल ईस्ट देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था। पर अब बताया जा रहा है कि इन देशों ने भी फिल्म को बैन कर दिया है । जानकारी के अनुसार फाइटर पर युक्त अरब अमीरात में भी रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि थिएटर चेन से फिल्म की टिकट बुक करने का ऑप्शन ही हटा दिया गया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस मामले पर अपना आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
दरअसल फाइटर को बैन करने के पीछे एक अहम कारण फिल्म की कहानी को बताया जा रहा है, जो पुलवामा आतंकवादी हमले पर भारत के रिएक्शन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। लेकिन ट्रेलर में पुलवामा हमले का जिक्र भी दिखाया गया था, जिसके बाद से ही पाकिस्तान में फाइटर को “पाकिस्तान-विरोधी” एजेंडे को बढ़ावा देने वाली फिल्म बताया जा रहा है।