script‘मुझे तो न्यूज चैनल्स से पता चला’, बेटे Siddhant Kapoor के ड्रग केस पर पिता Shakti Kapoor ने दिया रिएक्शन | Father Shakti Kapoor Reacts On Son Siddhant Kapoor's Drug Case | Patrika News
बॉलीवुड

‘मुझे तो न्यूज चैनल्स से पता चला’, बेटे Siddhant Kapoor के ड्रग केस पर पिता Shakti Kapoor ने दिया रिएक्शन

हाल में एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) बेंगलुरु में ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद उनके पिता शक्ति कपूर ने इसपर अपना रिऐक्शन देते हुए ये बात कही है.

Jun 13, 2022 / 12:03 pm

Vandana Saini

बेटे Siddhant Kapoor के ड्रग केस पर पिता Shakti Kapoor ने दिया रिएक्शन

बेटे Siddhant Kapoor के ड्रग केस पर पिता Shakti Kapoor ने दिया रिएक्शन

हाल में बेंगलुरु के होटल में पार्टी के दौरान बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को हिरासत में लिया गया है. खबरों की माने तो पुलिस ने पार्टी पर रेड मारी, जिसके दौरान सिद्धांत समेत कुछ लोग का ड्रग्स टेस्ट करवाया गया, जिसमें सिद्धांत और 6 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद इन सभी को हिरासत में लिया गया है. वहीं इस मामले पर फिलहाल जांच जारी है. इसी बीच एक्टर शक्ति कपूर ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘मुझे तो ये खबर न्यूज चैनल्स के जरिए मिली, लेकिन ऐसे हो नहीं सकता’.
शक्ति कपूर ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए कहा कि ‘वे मुंबई में हैं और उन्हें ये सब न्यूज चैनल्स के जरिए पता चला. सिद्धांत को बेंगलुरु की एक रेव पार्टी से डिटेन किया गया है’. साथ ही शक्ति कपूर ने कहा कि ‘सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है, जो संभव नहीं है’. एक्टर ने आगे कहा कि ‘पता नहीं क्या हो रहा है. सिद्धांत को अभी केवल हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तारी नहीं हुई है’. बताया जा रहा है कि बिते रविवार बेंगलुरु के एक होटल में रेव पार्टी रखी गई थी, जहां पुलिस ने छापा मारा, जिसके दौरान कई लोगों की धर-पकड़ हुई.
यह भी पढ़ें

क्या है Tiger Shroff की गर्लफ्रेंड Disha Patani का सही नाम? पाटनी या पटानी आज जान लें

https://twitter.com/hashtag/SiddhantKapoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसमें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत भी शामिल थे, जिन्होंने ड्रग्स ली थी. सिद्धांत समेत 6 लोगों का नाम ड्रग टेस्ट में सामने आया है. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर का नाम भी ड्रग केस में आ चुका है. वहीं अब उनके भाई का नाम भी ड्रग केस में आया है. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम भी ड्रग केस में सामने आ चुका है, जिनको अपना काफी सम जेल में बिता पड़ा था.
https://twitter.com/hashtag/ShraddhaKapoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं बॉलीवुड में ऐसे कई बड़े स्टार्स हैं, जिनका नाम ड्रग केस में सामने आ चुका है, जिनसे NCB ने पूछताछ भी की है और आज भी वो पूछताछ जारी है. वहीं इससे पहले सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें वो एक घर की विंडो से बाहर देखते नजर आ रहे हैं, जिसको देखने से ऐसा लग रहा है कि ये उनके गोवा वाले घर की तस्वीरें हैं. सिद्धांत ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘लाइफ वहीं है जहां घर है’. बता दें कि शक्ति कपूर का एक घर गोवा में भी है. हालांकि, उनको बेंगलुरु से हिरासत में लिया गया है.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मुझे तो न्यूज चैनल्स से पता चला’, बेटे Siddhant Kapoor के ड्रग केस पर पिता Shakti Kapoor ने दिया रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो