Salman Khan: एनसीपी नेता ‘बाबा सिद्दीकी’ के गोलीकांड के बाद बॉलीवुड के चहेते अभिनेता सलमान खान इनदिनों सुर्ख़ियों में है। सुरक्षा के नजरिए से उन्हें सरकार की तरफ से वाई प्लस (Y+) सिक्योरिटी दे दी गई है। हालांकि इस बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही मौत की धमकियों के बाद सलमान खान के पिता ‘सलीम खान’ भावुक नजर आए। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने क्या कुछ बताया, आइए जानते हैं?
हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में सलीम खान ने सलमान की सुरक्षा वाले प्रश्न पर नम आंखों से बताया, “मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं बहुत कंफर्टेबल हूं। कोई प्रॉब्लम नहीं है। आज सभी बातें निपटा दीजिए, बाद में मौका मिले ना मिले। लोगों ने इधर-उधर कह रखा है कि छोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। इन सब में कोई तो सक्सेसफुल होगा।” उन्होंने आगे कहा, “बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान से साफतौर पर कोई लेना-देना नहीं है। मुझे नहीं लगता कि उसका इस मामले से कोई ताल्लुक है।’
लॉरेंस पिछले 6 साल से सलमान खान को दे रहा है मारने की धमकी
पिछले हफ्ते पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। जिसके बाद गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा के मुख्य केंद्र में आ गया। ये वहीं गैंगस्टर है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमको दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस पिछले 6 साल से सलमान खान को धमकी दे रहा है।