पहली फिल्म के लिए मिले थे 750 रुपए
फारुख का कॅरियर रेडियो से शुरू हुआ था। उनका रेडियो शो ‘क्विज मास्टर’ उन दिनों खूब चर्चा में रहा करता था। लेकिन उनका मन हमेशा थिएटर से जुड़ा रहता था। जब भी वक्त मिलता वह थिएटर करने चले जाते। उनके उम्दा अभिनय के चलते 70 के दशक में उन्हें नाटकों में रोल मिलने लगे। उन्हीं दिनों फिल्म ‘गर्म हवा’ के लिए निर्देशक एमएस सत्यु ने उन्हें देखा और उनसे प्रभावित होकर फिल्म में एक खास रोल दिया। इस फिल्म के लिए फारुख को 750 रुपए की फीस मिली थी। वो भी फिल्म बनने के 5 साल बाद।
फारुख शेख और अभिनेत्री दीप्ति नवल की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों में काफी मशहूर थी। रीयल लाइफ में भी यह दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। जब दीप्ति के पास फारुख के निधन की खबर पहुंची थी तो वे रो पड़ी थीं। दीप्ति नवल ने फारुख शेख के साथ करीब 7 फिल्मों में काम किया था। जिनमें ‘चश्मेबद्दूर’ , ‘कथा’, ‘साथ-साथ’, ‘किसी से ना कहना’, ‘रंग बिरंगी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
क्रिकेट खेलने का शौक
फारुख को क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। अपने स्कूल के समय में वे क्रिकेट के शौकीन थे। भारत के टेस्ट क्रिकेटर वीनू मांकड़ सेंट मैरी स्कूल के दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकटरों को हर साल कोचिंग देते थे और हर बार उनमें से एक फारुख हुआ करते थे।
रूपा जैन से हुई थी शादी
इसके अलावा अगर फारुख शेख की लव लाइफ के बारे में बात करें तो कॉलेज के दिनों में उनकी मुलाकात रूपा जैन से हुई थी। दोनों उन्हीं दिनों से एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और बाद में एक दूसके से शादी कर ली। फारुख और रूपा ने 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था। दोनों के ही परिवारों ने शादी का विरोध नहीं किया। 28 दिसंबर 2013 को फारुख शेख को हार्ट अटैक आया और उनका देहांत हो गया।