scriptफरीदा और कुलभूषण का सामने आया ‘लव स्कैंडल’, देखिए वीडियो | Farida Jalal And Kulbhushan Kharbanda Will Remind You Of Ageless Love. | Patrika News
बॉलीवुड

फरीदा और कुलभूषण का सामने आया ‘लव स्कैंडल’, देखिए वीडियो

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार फरीदा जलाल और कुलभूषण खरबंदा को 67 की उम्र में हुआ प्यार…

Mar 31, 2016 / 03:26 pm

dilip chaturvedi

farida jalal

farida jalal

मुंबई। अभिनेत्री फरीदा जलाल और अभिनेता कुलभूषण खरबंदा के बीच अफेयर। यह बात गले नहीं उतरेगी और आप सोचेंगे कि बुढ़ापे में यह कैसा इश्क? वैसे तो प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता, लेकिन यह भी सच है कि फरीदा और कुलभूषण असल जिंदगी में एक-दूसरे के प्यार में नहीं पड़े हैं, बल्कि वो एक शॉट फिल्म का हिस्सा हैं। यह शॉर्ट फिल्म हैं स्कैंडल पॉइंट, जिसमें दोनों रोमांस करते दिखाई देंगे। खास बात यह है कि फरीदा और कुलभूषण हमउम्र हैं। 


युवा निर्देशक अंकुर तिवारी के निर्देशन में बनी यह शॉर्ट फिल्म यशराज-फिल्म्स के संकलन ‘लव शॉट्स’ का हिस्सा है। स्कैंडल पॉइंट में एक वरिष्ठ दंपति की कहानी को दर्शाया गया है। फरीदा जलाल (67) ने एक बयान में कहा, पांच दशकों तक फिल्म उद्योग में काम करने और फिल्म, टीवी, विज्ञापन समेत सभी के लिए अभिनय करने के बाद मुझे इस फिल्म के लिए पहली बार युवा टीम और डिजिटल फॉर्मेट में काम करने का मौका मिला है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जलाल और 67 वर्षीय खरबंदा पुकार, पिंजर, गर्व, सोल्जर समेत अनेक फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इस लघु फिल्म में एक वास्तविक साउंडट्रैक है। संगीत का निर्माण एवं प्रस्तुति गौरव दागोंकर ने दी है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फरीदा और कुलभूषण का सामने आया ‘लव स्कैंडल’, देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो