बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट ने दी थी श्रद्धाजंलि फरहान अख्तर ने इस पेंटिंग को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘मुझे ये बहुत पसंद आया। ये स्ट्रीट आर्ट बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट ने बनाया है।’ इसके साथ ही फरहान ने ब्रांदा हैशटैग दिया। जिससे पता चलता है कि ये आर्ट मुंबई के बांद्रा इलाके में बनाया गया है। इस वॉल पेंटिंग को बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट ने ऋषि कपूर के निधन के चार महीने पूरे होने पर बनाया था। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट ने लिखा था, ‘बॉलीवुड के ऑरिजिनल चॉकलेट बॉय की पेंटिंग। हिंदी सिनेमा के पहले परिवार में जन्म लेने के बाद उन्होंने हमेशा अपने क्राफ्ट के साथ जस्टिस दिखाया है। BAP (बॉलीवुड आर्ट ग्रुप) एक अभिनेता के रूप में और एक इंसान के रूप में उनकी जीवन भर की प्रतिबद्धता को संजोने के लिए मुंबई की दीवारों पर उनकी वॉल पेंटिंग बनाने के लिए बहुत खुश है। थैंक यू ऋषि कपूर।’
बता दें कि ऋषि कपूर ने इसी साल अप्रैल में दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, फरहान अख्तर की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जायरा वसीम लीड रोल में थीं। फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फरहान की अपकमिंग फिल्म ‘तूफान’ है। इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘फोन भूत’ में भी नजर आएंगे।