जल्द ही फरदीन खान हॉरर फिल्म विस्फोट में दिखाई देंगे। एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने बताया कि ऐसा क्या हुआ था उनके साथ जो वह बॅालीवुड को छोड़ निजी जिंदगी में खो चुके थे। एक वेबसाइट के दिए गए इंटरव्यू में फरदीन खान ने कहा कि पिता के निधन के बाद मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था।
फरदीन खान को आखिरी बार साल 2010 में आई उनकी फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन थीं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया कि उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था, क्योंकि वो पर्सनल लाइफ में काफी संघर्ष कर रहे थे। बॉलीवुड हंगामा को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फरदीन ने कहा, “लोगों की धारणा मेरे बारे में गलत नहीं थी। मेरे पिता के गुजर जाने के बाद मुझे कुछ वक्त की जरूरत थी। मैं एक कठिन दौर से गुजरा।”
फरदीन ने बताया कि साल 2009 में फेफड़ों के कैंसर के बाद अपने पिता फिरोज खान के निधन के बाद वो एक कठिन दौर से गुजरे, जिसके बाद उनका खुद के हेल्थ का डर और और एक चैलेंजिंग आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) प्रोसेस शामिल था, जिससे उनकी पत्नी नताशा माधवानी को गुजरना पड़ा। एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी नताशा ने प्रेगनेंसी की कॉम्प्लिकेशन की वजह से जुड़वा बच्चों को भी खो दिया था।
फरदीन कहते हैं कि फिर हमारी बेटी हुई और साल 2017 में एक बेटा हुआ। फरदीन ने कहा कि ऐसे में वक्त में वह लगातार भारत और लंदन के बीच यात्रा करते रहे। इस वजह से उनका फोकस एक्टिंग पर नहीं हो पाया। आपको बता दें कि साल 1998 में प्रेम अगन से फरदीन खान ने अपना डेब्यू किया। साल 2010 में वह हिंदी सिनेमा से गायब हो गए।
आपको बता दें कि निजी जीवन से थोड़ा समय लगाकर फरदीन खान ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और 6 महीने में 18 किलो तक का वजन कम किया। फिल्मों में असफल होने के बाद भी मीडिया रिपोर्ट अनुसार फरदीन खान के पास 292 करोड़ की संपत्ति है।