शादी कर अचानक गायब हुईं
खूबसूरत अदाकारा फराह ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी। लेकिन कॅरियर के पीक पर वे शादी के बाद अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं। फराह ने बिंदू दारा सिंह से शादी की। उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘कसम वर्दी की’ के सेट पर फराह ने अभिनेता चंकी पांडे की सरेआम पिटाई कर दी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि चंकी हमेशा उन्हें ‘आई एम द मैन’ कहकर हमेशा भद्दे इशारे करते थे इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का एहसास करावाया था।
खबर है कि फराह ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने पार्टी में सरेआम एक प्रोड्यूसर को करारा तमाचा जड़ दिया था। दरअसल, जे पी दत्ता की पार्टी में फिल्ममेकर फारूक नाडियाडवाला ने फराह को बीयर पीने का ऑफर दिया तो उनका झगड़ा हो गया था।
विंदू दारा सिंह के बाद फराह ने अभिनेता सुमीत सहगल से शादी की। फिलहाल वह मुंबई में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं। भले ही वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन आज भी वो बिंदास जीती हैं।