स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान मराठी एक्टर सतीश जोशी का आकस्मित निधन हो गया है। सतीश अपनी आखिरी सांस लेने के कुछ समय पहले तक एक्टिंग कर रहे थे।
स्टेज पर अचानक से गिरे सतीश जोशी
मराठी सिनेमा के जाने माने कलाकार सतीश जोशी स्टेज पर एक्टिंग करते समय दुखद निधन हो गया जिससे उनके दर्शक सदमे में आ गए। सतीश अचानक से गिर पड़े और उनकी डेथ हो गई। उनके दोस्त राजेश देशपांडे ने फेसबुक पर अपना दुख व्यक्त किया।
आखिरी सांस तक की एक्टिंग
वह अपनी आखिरी सांस तक एक एक्टिंग कर रहे थे। सतीश जोशी का स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त गिर पड़े थे। देशपांडे ने फेसबुक पर मराठी में लिखा, ”मेरे वरिष्ठ मित्र और अभिनेता सतीश जोशी का मंच पर निधन हो गया। आखिरी सांस लेने से पहले उन्होंने प्रदर्शन किया। ओम शांति ओम।”
बता दें कि मराठी सिनेमा के एक अनुभवी एक्टर जोशी अपने एक्टिंग स्किल्स के लिए फेमस थे। बड़े पर्दे के साथ-साथ थिएटर सर्किट पर भी खूब एक्टिव थे । मूवी ‘भाग्यलक्ष्मी’ में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान सतीश जोशी का निधन, आखिरी सांस तक एक्टिंग करते रहे एक्टर