scriptतलाक के 6 महीने बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं ईशा देओल, इस मूवी में निभाएंगी लीड रोल | esha deol comeback from movie tumko meri kasam after 6 months divorce with bharat takhtani | Patrika News
बॉलीवुड

तलाक के 6 महीने बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं ईशा देओल, इस मूवी में निभाएंगी लीड रोल

Esha Deol Movie After Divorce: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल तलाक के बाद फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ईशा की अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो गई है।

मुंबईAug 13, 2024 / 01:27 pm

Gausiya Bano

esha deol bollywood comeback

ईशा देओल बॉलीवुड में कर रहीं वापसी

Esha Deol Movie After Divorce: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का तलाक हो चुका है। भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद कपल ने फरवारी 2024 की शुरुआत में अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। अब तलाक के 6 महीने बाद ईशा फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में हुए इस फिल्म के जुड़े एक इवेंट से उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

ईशा देओल के साथ फिल्म में होंगी अदा शर्मा

tumko meri kasam movie
ईशा देओल 12 अगस्त 2024 को विक्रम भट्ट के एक इवेंट में शामिल हुईं। उसमें विक्रम भट्ट ने अपनी 4 अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया। इनके नाम हैं- ‘रण’, ‘विराट’, ‘तू मेरी पूरी कहानी’ और ‘तुमको मेरी कसम’। फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में ही ईशा देओल मुख्य भूमिका निभाएंगी। लीड रोल में उनके अलावा अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह भी होंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट कर रहे हैं, जो कि डॉ अजय मुर्डिया की लाइफ से इंस्पायर्ड है।

यह भी पढ़ें

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का हुआ तलाक, 12 साल बाद पति से अलग होने की बताई यह वजह

यह भी पढ़ें

ब्रेस्ट कैंसर से गई फेमस स्टार की जान, शोक में डूबी इंडस्ट्री, छाया मातम

ईशा देओल इन फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

ईशा देओल बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘एक दुआ’, ‘नो एंट्री’, ‘प्यारे मोहन’, ‘युवा’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘जस्ट मैरिड’ और ‘काल’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। शादी के बाद ईशा ने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था, लेकिन अब तलाक के बाद वह बॉलीवुड में वापसी करने के लिए एकदम तैयार हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तलाक के 6 महीने बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं ईशा देओल, इस मूवी में निभाएंगी लीड रोल

ट्रेंडिंग वीडियो