इमरान हाशमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महेश भट्ट की सलाह का खुलासा करते हुए बताया कि जब साल 2014 में उनके बेटे को कैंसर हुआ था, तो एक तरह से गुरु महेश भट्ट ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि तुम जिस प्रोड्यूसर के साथ काम कर रहे हो या करने वाले हो उसपर ध्यान दो। महेश भट्ट ने कहा अपने काम पर फोकस करो और मेहनत करो। महेश भट्ट की इस सलाह पर ही इमरान हाशमी चले। वहीं, महेश भट्ट की सलाह को एक्टर आज भी याद रखे हुए हैं। एक्टर ने आगे कहा कि दुनिया काफी अजीब है आपका दर्द हर कोई समझेगा पर कोई-कोई होता है जो आपको सही रास्ता दिखाता है।