Emraan Hashmi Goodachari 2: बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी फिल्म गुडाचारी 2 के सेट से एक दिल दहला देने वाली फोटो आई है। इसे देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि इमरान हाशमी ठीक हैं या नहीं? फोटो में देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी की गर्दन कट गई है और उससे खून निकल रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी हालात देखने के बाद हंगामा मच गया है।
इमरान हाशमी इन दिनों ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद में है। बीते सोमवार, 7 अक्टूबर को खबर आई की ‘गुडाचारी 2’ के लिए एक्शन सीन करते समय इमरान हाशमी की गर्दन पर ऐसा कट लगा कि अगर थोड़ा और गहरा होता तो जान भी जा सकती थी। बताया जा रहा है कि इमरान को जंप सीक्वेंस के दौरान उनकी गर्दन पर गहरी चोट लगी है। अब दो फोटो इमरान हाशमी की वायरल हो रही है उसमें एक तस्वीर में एक्टर की चोट साफ दिखाई दे रही है और दूसरी में गर्दन पर पट्टी बंधी दिख रही है।
इमरान हाशमी के लिए प्रार्थना कर रहे फैंस (Emraan Hashmi New Movie)
इमरान हाशमी की इस हालात को देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं। साथ ही वह एक्टर के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि इमरान हाशमी जल्द स्वस्थ हो जाए। वहीं, इमरान हाशमी का इलाज चल रहा है। इमरान हाशमी जल्द ही शूटिंग पर वापस आ सकते हैं। फिल्म ‘गुडाचारी 2’ की बात करें तो इस फिल्म में इमरान के साथ लीड रोल में अदिवी शेष है। इसी साल फरवरी में, इमरान ने फैंस को खुशखबरी देते हुए अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। ‘जी2’ आदिवासी शेष की ब्लॉकबस्टर हिट तेलुगू फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसमें शोभिता धूलिपाला और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिकाओं में थे।