एल्विश यादव ने नताशा को लेकर किया बड़ा खुलासा (Elvish Yadav React Natasa Relationship)
नताशा और हार्दिक जब से अलग हुए हैं दोनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गए हैं। फैंस दोनों अपनी-अपनी जिंदगी कैसे जी रहे हैं ये जानना चाहते हैं। ऐसे में नताशा अपने दिल का हाल और बेटे के साथ अकेले जिंदगी जीने का अनुभव फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वहीं उन्होंने हार्दिक के बर्थडे पर किया। अब एल्विश यादव ने लोगों के हर सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने पूरा सच बताया है कि वह नताशा और अपनी शादी को लेकर क्या सोचते हैं। सोशल मीडिया पर आकाश गुप्ता नाम के एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नताशा स्टेनकोविक एक म्यूजिक वीडियो के लिए यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ शूट कर रही थीं। उन्हें देखकर हार्दिक पांड्या के फैंस दोनों पर गाली-गलौज करने लग जाते हैं। यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया ट्रोलिंग में तर्क, नैतिक शालीनता और स्पष्ट रूप से बुनियादी साक्षरता का अभाव है। अगर यह वास्तविक निरक्षरता नहीं है, तो फिर क्या है?’ अब इसी पोस्ट के जवाब में एल्विश यादव ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा,‘और फ्री में इतना पीआर भी करवा देते हैं।’ एल्विश यादव का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें
तलाक के 3 साल बाद समांथा ने नागा चैतन्य के करियर पर कसा तंज! बोलीं- सुपरस्टार का बेटा…
![Elvish Yadav React Natasa Relationship](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/10/image_4434b0.png)