एकता कपूर की वेब सीरीज xXx-2 पर पूर्व सैनिकों ने आपत्ति जताते हुए गुरूग्राम के पालम विहार पुलिस थाने ( Palam Police Station ) में शिकायत दर्ज करवा दी है। एकता की इस सीरीज पर पूर्व सैनिकों ने कहा है कि ‘यह आर्मी के अधिकारियों के जीवन पर आधारित एक कहानी है। जिसमें दिखाया है कि जब सेना अपनी देश की सुरक्षा करने के लिए घरों से दूर जाती हैं तो उनकी पत्नियां उनके पीछे दूसरों मर्दों के साथ अफेयर चलाती हैं। साथ ही सेना की वर्दी पर लगे अशोक स्तंभ और ताज के बैज को फाड़ा जाता है। यह हमारे सैनिकों और अर्धसैनिक बलों का अपमान है।’ सीरीज़ की कहानी को उन्होंने जवानों का अपमान ( Disrespected soldiers ) बताया है। सैनिकों द्वारा कंप्लेंट करने पर पुलिस ने शिकायत को दर्ज ( File Complaint ) करा लिया।
एकता के लिए चिंता की बात यह भी है कि यह पूरा थाने से अब सोशल मीडिया ( Social Media ) पर भी जा पहुंचा है। ट्विटर पर xXx-2 सीरीज को बायकॉट ( Boycott xXx-2 ) करने का हैशटैग ट्रेंड ( Trend Hashtag ) करना लगा था। जिसेक बाद पुलिस ने वेब सीरीज देखने के बाद साफ किया था। सीरीज़ में कुछ गलता नहीं पाया है। लेकिन आपको बता दें इससे पहले बिग बॉस फेम ( Bigg Boss Fame ) हिंदुस्तानी भाऊ ( Hindustani Bhau ) पर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ( Shobha ) के खिलाफ मुंबई में इस मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज ( FIR File ) करवा चुके हैं। थाने से निकलते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ( Shared Vidoe On Instagram ) पर एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने एकता और उनकी मां को एक्सपोज करने की बत कही थी।