इन सबके बीच एक बहुत महत्वपूर्ण मैसेज शेयर करते हुए रवीना टंडन ने पोते रूद्र के साथ अपनी बॉन्डिंग का एक वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियों को शेयर करते हुए बताया कि लॉकडाउन के समय सबसे अच्छी चीज़, अपने सबसे खास लोगो के साथ समय बिताना है। इस लॉकडाउन के समय में सबसे खास है कि परिवार के साथ समय बिताना और बॉन्ड बनाना। घर में जन्म लिए नए सदस्यों के लिए मेरा निकनेम है ‘ग्लैम-मां।”
हमें इस बात का पूरा यकीन है कि हमारी तरह ही बॉलीवुड दिवा रवीना टंडन की यह पोस्ट आपके चेहरे पर भी एक मुस्कान ला देगी। क्वारंटाइन के इस समय में आप भी घरों में सुरक्षित और स्वस्थ रहें।