scriptलॉकडाउन में पोते संग समय बिताती नज़र आई एक्ट्रेस रवीना टंडन, वीडियो ने जीता फैंस का दिल | During Lockdown Actress Raveena Tandon Spend Time With Her Grandson | Patrika News
बॉलीवुड

लॉकडाउन में पोते संग समय बिताती नज़र आई एक्ट्रेस रवीना टंडन, वीडियो ने जीता फैंस का दिल

पोते संग लॉक डॉउन एंजॉय करती नज़र आई रवीना टंडन ( Raveena Tandon )
वीडियो ने फैंस का लूटा दिल

Mar 25, 2020 / 09:53 pm

Shweta Dhobhal

Raveena Tandon

Raveena Tandon

नई दिल्ली। यह बात हर कोई जानता है की रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) एक अच्छी मां और ग्रैंड मदर दोनों है। यह खुबसूरत अभिनेत्री अपने परिवार के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना पसंद करती हैं और अक्सर अपने परिवार और खास लोगो के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इस समय कोविड-19 तेजी से फ़ैल रहा है, ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारें भी सफाई रखने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे हैं। घर पर समय व्यतीत करने वाले ये सितारें अपने परिवार के साथ तो क्वालिटी टाइम बिता ही रहे हैं और साथ ही लोगो को घर में अलग-अलग चीज़ें करने की प्रेरणा भी दे रहे हैं।

इन सबके बीच एक बहुत महत्वपूर्ण मैसेज शेयर करते हुए रवीना टंडन ने पोते रूद्र के साथ अपनी बॉन्डिंग का एक वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियों को शेयर करते हुए बताया कि लॉकडाउन के समय सबसे अच्छी चीज़, अपने सबसे खास लोगो के साथ समय बिताना है। इस लॉकडाउन के समय में सबसे खास है कि परिवार के साथ समय बिताना और बॉन्ड बनाना। घर में जन्म लिए नए सदस्यों के लिए मेरा निकनेम है ‘ग्लैम-मां।”

हमें इस बात का पूरा यकीन है कि हमारी तरह ही बॉलीवुड दिवा रवीना टंडन की यह पोस्ट आपके चेहरे पर भी एक मुस्कान ला देगी। क्वारंटाइन के इस समय में आप भी घरों में सुरक्षित और स्वस्थ रहें।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन में पोते संग समय बिताती नज़र आई एक्ट्रेस रवीना टंडन, वीडियो ने जीता फैंस का दिल

ट्रेंडिंग वीडियो