scriptDunki Diaries: ‘डंकी’ के इस डायलॉग ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, जाने शाहरुख खान ने किसे किया टारगेट | Dunki Diaries Shah Rukh Khan film patriotic dialogue hitting hardon so | Patrika News
बॉलीवुड

Dunki Diaries: ‘डंकी’ के इस डायलॉग ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, जाने शाहरुख खान ने किसे किया टारगेट

Dunki Diaries: शाहरुख खान की फिल्म डंकी का चौथा गाना बंदा बीते दिन रिलीज हुआ है। इसी दिन फिल्म का एक डायलॉग भी सामने आया था जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है।
 

Dec 20, 2023 / 08:53 am

Kirti Soni

shah_rukh_khan_film_patriotic_dialogue.jpg
Dunki Diaries: इस साल शाहरुख खान की दो एक्शन फिल्में पठान और जवान ने किंग खान को बॉलीवुड में बड़ा कमबैक दिया है। डंकी इन दोनों फिल्मों से अलग और सॉफ्ट है। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।18 अगस्त को फिल्म डंकी चौथा गाना बंदा रिलीज हुआ है। गाने को पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलतीज दोसांझ ने गाया है। इस गाने के लास्ट में शाहरुख खान का एक डायलॉग है, जो लोगों में देशभक्ति जगाने के साथ-साथ समाज में बड़ा संदेश पहुंचा रहा है।
क्या है वो डायलॉग ?
शाहरुख खान सॉन्ग बंदा में लंदन की एक अदालत में कहते दिख रहे हैं, ‘नहीं जज साहब, मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है। मेरा देश जैसा है मेरा है। मैं यहां रहने के लिए अपने देश को गाली नहीं दूंगा’ जय हिन्द।’ सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये डायलॉग बहुत कुछ कह रहा है और साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना जगा रहा है।
https://twitter.com/hashtag/Dunki?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

‘डंकी’ का मतलब?
शाहरुख खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है, अगर तुम थोड़ी और बातें करते, तो यह डायरी लॉन्ग बुक बन जाती, डंकी डायरीज बस खास बात के लिए, जिसमें इसका जवाब है कि डंकी क्या है, हमारे लिए और हर किसी के लिए, वो सारी बैकस्टोरीज, वो सारे मोमेंट्स, वो सारे किस्से और बातें, जो डंकी की कहानी बताती है, राजकुमार हिरानी की जुबानी।
https://youtu.be/XBPVDcNA5C4

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dunki Diaries: ‘डंकी’ के इस डायलॉग ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, जाने शाहरुख खान ने किसे किया टारगेट

ट्रेंडिंग वीडियो