scriptDunki Box Office Collection: ‘डंकी’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, मंगलवार को काटा बवाल | Dunki Box Office Collection tuesday Day 6 Shahrukh Khan movie earn hu | Patrika News
बॉलीवुड

Dunki Box Office Collection: ‘डंकी’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, मंगलवार को काटा बवाल

Dunki Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। जानिए इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ कमाई है।

Dec 27, 2023 / 12:40 pm

Adarsh Shivam

_dunki_box_office_collection_tuesday_day_6_shahrukh_khan_movie_earn_huge_.jpg

डंकी ने छठे दिन भी किया करोड़ों में कारोबार

Dunki Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद यह शाहरुख की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ से टफ कंपीटिशन मिल रही है। इसके बावजूद भी डंकी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आइए जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ को दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है जितना किंग खान की पिछली रिलीज फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ ने किया था। ‘डंकी’ ने ओपनिंग 29.2 करोड़ रुपये से किया, जो उनकी पिछली फिल्मों ‘पठान’ (55 करोड़) और ‘जवान’ (65 करोड़) से कम है। लेकिन फिर भी शाहरुख खान की फिल्म शानदार कलेक्शन नहीं कर रही है।
जानिए ‘डंकी’ ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ की कमाई की?
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 20.12, तीसरे दिन 25.61, चौथे दिन 30.7 और पांचवें दिन 24.32 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के छठे दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘डंकी’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 140.20 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें

‘टाइगर 3’ ने 45वें दिन की धुआंधार कमाई, मंगलवार को मचाया गदर

‘डंकी’ फिल्म ने घरेलू बाजार में कमाई की रफ्तार को धीमा होते हुए दिखाया है। लेकिन दुनिया भर में प्रभास की सालार के साथ टकरा रही है। ‘डंकी’ की चार दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो रेड चिलीज ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके अनुसार फिल्म ने चार दिनों के बाद दुनिया भर में 256.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ‘डंकी’ का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल ने अहम भूमिका निभाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dunki Box Office Collection: ‘डंकी’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, मंगलवार को काटा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो