दरअसल श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरूआत साउथ इंडियन फिल्मों से की थी और उनकी पहली ही फिल्म में उन्होंने साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम किया था। इस फिल्म का ‘मोन्दु मुदिचु’ नाम था, इस फिल्म के दौरान श्रीदेवी सिर्फ 13 साल की थीं।
हिन्दुस्तान टाइम्स’ को दिए गए एक इंटरव्यू में खुद रजनीकांत ने बताया था कि जब वो साल 2011 में अपनी फिल्म ‘राणा’ की शूटिंग कर रहे थे, तो उस दौरान उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें भारत से सिंगापुर ले जाना पड़ा था।
जब इस बारे में श्रीदेवी को पता चला तो, उन्होंने शिर्डी जाने का तय कर लिया। उन्होंने शिर्डी के साईबाबा से प्रार्थना की और एक सप्ताह यानी की पूरे 7 दिन के व्रत रखे थे। ताकि रजनीकांत जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इलाज के बाद जब रजनीकांत स्वस्थ होकर भारत आये, तो सबसे पहले उनसे मिलने के लिए श्रीदेवी अपने पति के साथ पहुंची थीं।