‘करीबियों के घर पहुचीं थी दीया
शो के दौरान दीया (Dia Mirza)ने कई बड़े खुलासे किए। जब उनसे निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछे गए कि उन्हें रियल लाइफ में पहला थप्पड़ कब पड़ा था? तब दीया ने कई बाते ऐसी बतायी कि आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान। दीया ने बताया कि वे जब 5 साल की थीं, तब उनके पापा ने किसी वजह से उन पर चिल्ला दिया था। तब उन्हें इतना गुस्सा आया कि वे घर छोड़ कर चली गई थीं। वे पूरा दिन इधऱ उधर अनजान जगह पर भटकते हुए रिश्ते दार के घर पहुंची। रिश्तेदारों की मदद से शाम को पापा उन्हें रिश्तेदार के घर लेने पहुंचे। और उस दिन पापा ने तय कर लिया कि वे उन पर कभी नहीं चिल्लाएंगे।
दीया ने अपनी जिंदगी के पहले ‘थप्पड़’ को याद करते हुए कहा, “जब मैं 21 साल की थी, तब मां ने किसी निजी वजह से पहला थप्पड़ मारा था। मुझे आज भी वह दिन याद हैं। उस दिन मैं बहुत रोई थी।”
दीया मिर्जा(Dia Mirza) नाम की मादा तेंदुआ
दीया एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ सोशल वर्कर भी हैं। वे सोशल कॉज को प्रमोट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम करती हैं, जिसमें समुद्र की सफाई, वन्य जीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे शामिल हैं। शो में उन्होंने बताया कि लखनऊ के चिड़ियाघर में एक मादा तेंदुआ का नाम दीया मिर्जा है, जिसके दो शावकों का नाम एक्ट्रेस ने खुद रखा है।उन्होनें शावकों को अशोका और नक्षत्र का नाम दिया। जिनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का जिम्मा वे खुद ही उठा रही हैं।”