19 साल की उम्र में Divya Bharti की हुई थी दर्दनाक मौत, मरने के बाद सपने में आती थी एक्ट्रेस
साजिद पर गया दिव्या की मौत का शकबता दें कि 1998 में दिव्या के केस को मुंबई पुलिस द्वारा इन्वेस्टिगेशन में एक्सीडेंटल बताया गया था। दिव्या के पति और फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला पर भी उनकी मौक का शक जताया गया था। हालांकि साजिद ने इसे पूरी तरह से गलत बताया था। साजिद और दिव्या की शादी करीबी रिश्तेदारों के बीच 1992 में हुई थी और इसे गोपनीय रखा गया था। दिव्या उस दौरान मात्र 18 साल की थी। दिव्या और साजिद की मुलाकात एक्टर गोविंदा ने फिल्म ‘शोला और शबनम’ के सेट पर कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद दिव्या काफी अपसेट रहने लगी थी।
दिव्या पैर में लगी चोट के कारण अपने घर पर आराम कर रही थीं। उनके कुछ खास दोस्तों संग उन्होंने पार्टी का प्लान बनाया। फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला अपने पति श्याम लुल्ला के साथ दिव्या के घर पहुंचे। तीनों बैठकर शराब पी रहे थे। दिव्या की मेड अमृता किचन में खाना बना रही थी। दिव्या अपने कमरे में गईं और फेवरेट खिड़की की तरफ बैठकर बैठ गईं। वो अमृता को खाने को लेकर कुछ इंस्ट्रक्शन भी दे रही थीं। इसी दौरान दिव्या का हाथ फिसला और बिना ग्रिल वाली खिड़की से वो सीधे नीचे जा गिरी। 5वीं मंजिल से गिरने के कारण दिव्या को गंभीर चोटे आईं। तुरंत दिव्या को कूपर अस्पताल ले जाया गया लेकिन इंटरनल ब्लीडिंग के कारण दिव्या ने दम तोड़ दिया। दिव्या की इस संदिग्ध मौत ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया था। ये भी कहा जाता है कि फिल्म ओम शांति ओम दिव्या भारती की जिंदगी पर ही बेस्ड फिल्म थी।