फिल्म ‘अनम’ के बारें में बात करें तो यह फिल्म रियल लाइफ ( Real Life Story ) पर आधारित है। अनम हाशिम ( Anam Hashim ) 21 साल की एक लड़की हैं। जो भारत की पहली महिला स्टंट राइडर ( India’s First Female Stunt Rider ) के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं। उन्होंने महज 18 दिनों में 21 सौ किलोमीटर की दूरी को स्कूटी से तय कर लिया था। लगभग 18000 फीट की ऊंचाई पर भी वह अपनी स्कूटी से पहुंच चुकी हैं। उनका सपना है कि वह इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड ( World Record ) कायम करें। उन्हें केवल बाइक चलाने का ही नहीं बल्कि बाइक ठीक करने का भी शौक रखती हैं। शौक को पूरा करते हुए कई बार अनम को गंभीर चोट भी लगी हैं। बावजूद इसके उन्होंने कभी भी राइडिंग (Her Dream is Bike Riding ) का सपना नहीं छोड़ा।
अनम की स्टोरी को सुनकर निर्देशक सोमित्र सिंह ( Excited About Making The Film ) भी फिल्म बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि कुछ समय पहले वह अपनी कुछ शॉर्ट मूवीज़ ( Busy In Short Movies ) को लेकर काफी बिजी थे। लेकिन फिर भी वह अनम की स्टोरी पर काम करते रहे। उन्होंने फिल्म की स्क्रीप्ट को पढ़ लिया है। वह फिल्म पर जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहते हैं।