सुशांत सिंह राजपूत (RIPSushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके सबसे खास माने जाने वाले दोस्त डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra share post) ने दिवंगत अभिनेता के लिए सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सुशांत मेरे लिए एक भाई की तरह था। सुशांत का इस तरह से छोड़कर चले जाना दिल के लिए दर्दनाक है जिसे मैं शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता। सुशांत एक हंसमुख इंसान होने के साथ इंटेलिजेंट और इतना टैलेंटेड था कि उसकी प्रतिभा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। फिल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसे रत्न को खो दिया है। जिसे कभी पूरा नही किया जा सकता है।
हम हमेशा आपको याद करेंगे
उन्होंने आगे लिखते हुए बताया हैं कि, ‘मुझे सुशांत के जाने का काफी गहरा सदमा लगा है। मुझे अभी भी भरोसा ही नहीं हो रहा है कि हमारे बीच की दोस्ती का अंत कुछ इस प्रकार से होगा कि वो हमेशा हमेशा के लिए सभी से दूर हो जाएंगे।. मेरे भाई, मुझे आशा है कि आप एक बेहतर जगह पर हैं. सुशांत हम हमेशा आपको याद करेंगे और आपसे प्यार करेंगे।’
रविवार को सुशांत ने कर ली थी आत्महत्या
बता दे कि सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में रविवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस अभी तक उनकी मौत के कारणों का खुलासा नही कर पाई है। और ना ही एक्टर ने कोई ऐसा सुसाइड नोट लिखा है जिससे उनका मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। बताया जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. उनकी उम्र मात्र 34 साल की थी।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये कलाकार
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान में किया गया। अंतिम संस्कार में सुशांत के परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों- रिया चक्रवर्ती, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, एकता कपूर, राजकुमार राव सहित अन्य हस्तियों ने हिस्सा लिया।