वहीं फिल्ममेकर मेघना गुल्जार की मां ‘राखी’ (Rakhi) फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं आई थी। एक इंटरव्यू के दौरान जब इस बात की बजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि न्होंने रिलीज से पहले दोस्तों और परिवार के साथ कोई प्रीव्यू नहीं देखा क्योंकि वो रियल ऑडियंस के साथ फिल्म का एक्सपीरियंस लेना चाहती थीं। ‘मैं पब्लिक के साथ जिस दिन फिल्म रिलीज हुई तब देखना चाहती थी। वही लोग सबसे ज्यादा सच्चा और परफेक्ट जज करते हैं। मैं अपने स्टाफ के लोगों को फिल्म दिखाने ले गई ताकि मैं उनका रिएक्शन भी देखूं।’
उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि ‘जब मैं फिल्म देखने गई तब उस समय कई यंगस्टर्स थे और सभी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे थे। आ बोस्की (मेघना गुलजार) ने जो उपलब्ध किया है ‘छपाक’ से वो आसान नहीं था। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।’