बॉलीवुड

अभिनेत्री दीपिका की मां का निधन, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की मां का निधन हो गया है। एक्ट्रेस दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए ये दुखद समाचार शेयर किया है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपनी मां के जाने पर दुख जाहिर किया है। दीपिका की मां की मौत किस वजह से हुई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

Sep 12, 2020 / 01:02 pm

Shaitan Prajapat

Dipika Chikhlia

महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को तहस-नहस कर रखा है। पिछले कुछ महीनों से इस महामारी की चपेट में लाखों लोग आ चुके है। इससे बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अछुती नहीं रही। कोरोना के कारण इस इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान कई बड़े कलाकारों का निधन हो गया। हाल ही में खबर आ आई हैं कि ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल करने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की मां का निधन हो गया है। एक्ट्रेस दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए ये दुखद समाचार शेयर किया है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपनी मां के जाने पर दुख जाहिर किया है। दीपिका की मां की मौत किस वजह से हुई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, आपके माता-पिता में से किसी का भी इस दुनिया से जाना एक ऐसा दुख है जिससे पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले मां। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई वायरल हो रही है। हर कोई दीपिका के दुख को बांटने के लिए आगे आया।’ सभी ने दीपिका की मां की आत्मा की शांति की बात कही और एक्ट्रेस को हिम्मत बनाए रखने की नसीहत। एक्ट्रेस अपनी मां को लेकर यह पोस्ट शेयर करना सभी को इमोशनल कर रहा है। खुद दीपिका बुरी तरह टूट गई हैं। उन्होंने सिर्फ कुछ लाइनों में अपना दर्द बयां कर दिया है।
dipika chikhlia
इंस्टाग्राम पर एक्टिव
आपको बता दें कि अभिनेत्री लॉकडाउन के दौरान रामायण के दोबारा प्रसारण से एक बार फिर खबरों में आ गई थीं। उस दौरान दीपिका से जुड़ी कई बातें सोशल मीडिया पर शेयर होती रहती थीं। अब एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर करती नज़र आती हैं। अब एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर ही दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी फोटो को भी काफी पसंद किया जाता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अभिनेत्री दीपिका की मां का निधन, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.