दिलजीत दोसांझ ने शेयर की Punjab 95 की लेटेस्ट तस्वीरें, इस दिन आएगा टीजर
Punjab 95 Update: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब ’95’ का फर्स्ट लुक साझा किया था। अब अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि इसका टीजर कब आ रहा है।
Punjab 95 Update: सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब ’95’ का फर्स्ट लुक साझा किया था। अब अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर कब जारी होगा।
पंजाब 95 टीजर रिलीज डेट
‘पंजाब 95’ को लेकर फैंस ही नहीं दिलजीत भी उत्साहित हैं। इसलिए वो फिल्म से जुड़ा हर अपडेट प्रशंसकों संग सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘पंजाब 95’ का टीजर 17 जनवरी को आ रहा है।”
साझा की गई 4 तस्वीरों में से पहली में दिलजीत जेल में कैद घायलावस्था में नजर आए। दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में अखबार है और वो विचार करते दिखाई दिए। तीसरी तस्वीर में दिलजीत जलती चिता के पास खड़े हैं, जहां आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। चौथी और अंतिम तस्वीर में दिलजीत हाथ में पकड़े पन्नों को पढ़ते नजर आए।
दिलजीत की ये फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है। जसवंत सिंह खालरा पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे। पंजाब में उग्रवाद के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार का एक रिसर्च में खुलासा किया था। जानकारी के अनुसार इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया था। उनकी मौत आज तक रहस्य बनी हुई है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘पंजाब 95’ के निर्माताओं को फिल्म में 120 कट करने का निर्देश दिया था। इस फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं। फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।