scriptएसएस राजामौली को साउथ में ‘ब्रह्मास्त्र’ को प्रमोट करने के लिए दिए गए थे 10 करोड़? | did ss rajamouli charge rs 10 crore to promote brahmastra in south india | Patrika News
बॉलीवुड

एसएस राजामौली को साउथ में ‘ब्रह्मास्त्र’ को प्रमोट करने के लिए दिए गए थे 10 करोड़?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आखिरकार भारी विरोध के बीच बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म भले ही सिनेमाघरों में उतर चुकी हो, लेकिन इससे जुड़ी खबरें अभी भी धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब खबर आ रही है कि एसएस राजामौली को साउथ में ‘ब्रह्मास्त्र’ को प्रमोट करने के लिए 10 करोड़ दिए गए थे।

Sep 15, 2022 / 11:23 am

Shweta Bajpai

did ss rajamouli charge rs 10 crore to promote brahmastra in south india

did ss rajamouli charge rs 10 crore to promote brahmastra in south india

जी हां सोशल मीडिया पर वायरल खबर में बताया जा रहा है कि साउथ में ‘ब्रह्मास्त्र’ का बज बनाने के लिए एसएस राजामौली को10 करोड़ की रकम दी गई थी। फिल्म रिलीज से पहले डायरेक्टर एसएस राजामौली ने साउथ में ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर खूब कसीदे पढ़े थे और खूब वाह वाही की थी। इतना ही नहीं वो खुद भी फिल्म से जुड़े कई इवेंट में रणबीर के साथ भी नजर आए।
इन सबको देखते हुए कहा जा रहा था फिल्म के साउथ में प्रमोशन के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली ने 10 करोड़ की रकम वसूली है। हालांकि इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर के 10 करोड़ रुपये लिए जाने की बाद एकदम बेबुनियाद है।

यह भी पढ़े- KBC 14: अमिताभ बच्चन के इस सवाल पर तुषार गर्ग को गंवानी पड़ी 50 लाख की राशि, क्या आपको पता है इसका उत्तर?
brahmastra promotion
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को पूरी तरह से फर्जी बताया। सूत्र ने कहा कि जब से करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस ने ‘बाहुबली’ को डिस्ट्रीब्यूट किया है, तभी से करण और राजामौली के काफी अच्छे संबंध हैं, जिसके चलते राजामौली ने खुद यह फैसला किया कि वह साउथ में फिल्म का प्रमोशन करेंगे।
सूत्र ने आग बताया कि दोनों फिल्म निर्माताओं के बीच किसी भी तरह से पैसों का कोई लेन देन नहीं हुआ है। सूत्र ने दावा किया है कि इन खबरों का मकसद करण और राजामौली के रिश्ते खराब करना है। हालांकि इस मामले में दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़े- ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के बीच अयान मुखर्जी ने किया ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का ऐलान, जानें कौन बनेगा देव और कब रिलीज होगी फिल्म
https://youtu.be/ViaGsGCDwqY
बात करें फिल्म के बारे में तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉलीवुड में पड़े हिट फिल्मों के सूखे को खत्म करने में कामयाब होती नजर आ रही है। ब्रह्मास्त्र सभी भाषाओं में 150 करोड़ रुपये के पार कलेक्शन करने में कामयाब रही है।

फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर खूब विरोध हुआ, लेकिन अब फिल्म के शानदार प्रदर्शन ने विरोध करने वालों के मुंह पर तगड़ा चांटा मारा है। फिल्म पर बायकॉट का कोई असर नहीं देखने को नहीं मिल रहा है। फिल्म में इस्तेमाल किए गए बेहतरीन VFX इफैक्ट दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हालांकि फिल्म की कहानी और डायसॉग्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एसएस राजामौली को साउथ में ‘ब्रह्मास्त्र’ को प्रमोट करने के लिए दिए गए थे 10 करोड़?

ट्रेंडिंग वीडियो