यह भी पढ़ें-
अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सनी देओल के लिए एक नहीं बल्कि तीन वीडियोज पोस्ट की है। पहली वीडियो में उन्होंने बताया कि जब सनी पैदा हुए तो उनकी पहली झलक देख उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कोई उगता हुआ सूरज हो। इसलिए उन्होंने उनका नाम सनी रख दिया। धर्मेंद्र ने बताया कि सनी बचपन में काफी शर्माते और गुस्से वाले भी थे। उन्होंने इस वीडियो ‘शोला और शबनम फिल्म से जुड़े एक किस्से को भी इस वीडियो में शेयर किया है।
वह कहते हैं कि फिल्म में उनका उनके दोस्त एम.राजन संग एक फाइट सीन था। वह सनी के दिल को छू गया था। एक बार जब वह एम.राजन उनके घर आए तो सनी उन्हें देख गुस्सा हो गए थे। तब उन्होंने सनी को समझाया कि वह बस एक फिल्म थी।
दूसरी पोस्ट में धर्मेंद्र ने सनी के बचपन और जवानी के तस्वीर को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “लव जैली, जीते रहो, मेरी आत्मा की आवाज़…आप ही तो हैं। इसी के साथ उन्होंने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है।
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर सनी की एक और वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उनकी कई अनदेखी तस्वीरें नज़र आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में सनी की पहली फिल्म बेताब का गाना “प्रेमी हूं पागल हूं मैं” सुनाई दे रहा है।