बॉलीवुड

Deva Trailer: शाहिद कपूर की ‘देवा’ का ट्रेलर रिलीज, देखने के बाद लोग बोले- ये पुलिस वाला है दमदार

Deva Trailer: शाहिद कपूर की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें उनका तेज-तर्रार पुलिस ऑफिसर का रूप दिखाई दे रहा है।

मुंबईJan 17, 2025 / 03:03 pm

Jaiprakash Gupta

Deva Trailer: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड को देखते हुए आज तय वक्त पर रिलीज हो गया।

देवा का ट्रेलर 

ट्रेलर में तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है, वहीं पूजा हेगड़े उनकी प्रेमिका के किरदार में है। 
यह भी पढ़ें

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की Deva का नया धमाकेदार पोस्टर रिलीज

ट्रेलर में शाहिद कपूर देव अंबरे के किरदार में पूरी तरह से छाए हुए हैं, उनके एक्शन और जबरदस्त स्टंट्स देख कर फैंस का दिल थम जायेगा। शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं, जो कहानी में खूबसूरती और ताकत दोनों का बेहतरीन मेल देते हैं। इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसे देख लोग कह रहे हैं कि ये पुलिसवाला बहुत दमदार है।
Shahid Kapoor and Pooja Hegde upcoming film deva new poster out trailer coming soon

देवा की रिलीज डेट 

रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स निर्मित फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म देवा में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा कुब्रा सैत और पवैल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं। यहां देखिए ट्रेलर: 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deva Trailer: शाहिद कपूर की ‘देवा’ का ट्रेलर रिलीज, देखने के बाद लोग बोले- ये पुलिस वाला है दमदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.