‘रोल पाने किसी भी हद तक जाती है एक्ट्रेसेस’, तेलुगु डायरेक्टर के बयान ने मचाया हंगामा
ये अपने दौर का एक ब्लॉकबस्ट फिल्म थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस दौर के सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी, जिसको लेकर उन्होंने इसे ‘गंदी फिल्म’ तक कह दिया था. दरअसल, जिस समय में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म रिलीज हुई थी उसी समय में देव आनंद की फिल्म ‘देस परदेस’ भी रिलीज हुई थी. ये फिल्म देव के करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई थी, लेकिन फिर भी वो इस खुशी से खुश नहीं थे. उनको राज कपूर की इस फिल्म यानी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की सफलता से ज्यादा दिक्कत होने लगी थी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक बार उन्होंने सांघवी से कहा था कि ‘ये एक गंदी फिल्म है’.
देव आनंद ने बताया कि ‘आपने फिल्म में नोटिस किया कि कैसे कैमरा केवल जीनत की बॉडी पर फोकस करता रहा?’. वहीं अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए जीनत अमान ने बताया था कि ‘एक दिन जब हमारा शूट खत्म हो गया, तब मैंने रूपा के किरदार में जाने की कोशिश की. मैंने वो गेटअप किया और अपने चेहरे के एक साइड टिश्यू पेपर लगा लिया, जिससे वो जला हुआ दिखे. मैंने अपने किरदार को प्रिजेंट करने के लिए वो सब किया जो कर सकती थी. इसके बाद मैं राज कपूर जी से मिलने पहुंची. जहां मैं गेट पर रुक गई, जब गार्ड ने मुझसे पूछा कौन? तब मैंने कहा, राज जी से कहिए रूपा आई है’.