शाहरूख के ट्वीट के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने उनका धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट लिखा। ट्वीट में उन्होंने लिखा-‘थैंक्यू शाहरुख खान जी, आपके अच्छे शब्दों के लिए। इस मुश्किल समय में आपके इस योगदान से कई लोगों की मदद होगी।’ सीएम के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए शाहरुख ने लिखा- ‘सर आप तो दिल्लीवाले हो,थैंक्यू मत,हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस मुश्किल घड़ी से हम जीत कर निकलेंगे।’
बता दें हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट और सुरक्षा के लिए शाहरूख खान और गौरी खान ने पीपीई यानी की पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट में 50,000 राशि उपल्बध कराएंगे। साथ ही महाराष्ट्र केयर फंड में भी राशि देने का ऐलान किया है। यही नहीं बल्कि मीर फाउंडेसन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोज़ाना खाना खिलाएंगे।