क्या आप जानते हैं दीपिका ने हाथ में जो सगाई की अंगूठी पहनी हुई है वह बेहद बेशकीमती है। दीपिका पादुकोण की उंगली में हीरे की सगाई की अंगूठी की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
बॉलीवुड लाइफ के अनुसार दीपिका के उंगली में जो अंगूठी है उसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपए से लेकर करीब 2.7 करोड़ रुपए तक की है। दीपिका की डायमंड रिंग स्कवेयर शेप में है। आमतौर पर राउंड शेप डायमंड रिंग देखी जाती है। ये सिंगल सोलिटेयर स्कवेयर डायमंड रिंग है।
दीपिका की ड्रेस में ये था खास
इसके अलावा शादी के दौरान दीपिका ने जो चुनरी पहनी थी वे पारंपरिक थी। सिंधी रस्म के दौरान हुए आनंद कारज में ये लाल चुनरी पहनी जाती है। चुनरी में संस्कृत के मंत्र लिखे हैं। बॉर्डर के पास ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ लिखा है।