scriptबेशकीमती है दीपिका की ये सगाई की अंगूठी, कीमत जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपकी | deepika padukone wedding ring price will blow your mind away | Patrika News
बॉलीवुड

बेशकीमती है दीपिका की ये सगाई की अंगूठी, कीमत जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपकी

क्या आप जानते हैं दीपिका ने हाथ जो सगाई की अंगूठी पहनी हुई है वह बेहद बेशकीमती है। दीपिका पादुकोण की उंगली में हीरे की बड़ी सी सगाई की अंगूठी की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Nov 16, 2018 / 08:48 am

Riya Jain

deepika padukones giant wedding price will blow your mind away

deepika padukones giant wedding price will blow your mind away

बॅालीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाज वहीं अगले दिन यानि 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाजों के साथ शादी की। दुल्हन के लिबास में दीपिका यकीनन किसी परी से कम नहीं लग रही थी। स्टार्स ने कल शाम को शादी के दौरान की तस्वीरें साझा की। उनके फैंस लगातार उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे हैं।

deepika-padukone-wedding-ring-price-will-blow-your-mind-away

क्या आप जानते हैं दीपिका ने हाथ में जो सगाई की अंगूठी पहनी हुई है वह बेहद बेशकीमती है। दीपिका पादुकोण की उंगली में हीरे की सगाई की अंगूठी की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

 

deepika-padukone-wedding-ring-price-will-blow-your-mind-away

बॉलीवुड लाइफ के अनुसार दीपिका के उंगली में जो अंगूठी है उसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपए से लेकर करीब 2.7 करोड़ रुपए तक की है। दीपिका की डायमंड रिंग स्कवेयर शेप में है। आमतौर पर राउंड शेप डायमंड रिंग देखी जाती है। ये सिंगल सोलिटेयर स्कवेयर डायमंड रिंग है।

 

 

deepika-padukone-wedding-ring-price-will-blow-your-mind-away

दीपिका की ड्रेस में ये था खास

इसके अलावा शादी के दौरान दीपिका ने जो चुनरी पहनी थी वे पारंपरिक थी। सिंधी रस्म के दौरान हुए आनंद कारज में ये लाल चुनरी पहनी जाती है। चुनरी में संस्कृत के मंत्र लिखे हैं। बॉर्डर के पास ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ लिखा है।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेशकीमती है दीपिका की ये सगाई की अंगूठी, कीमत जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपकी

ट्रेंडिंग वीडियो