दीपिका ने इंटरव्यू में बताया कि रणवीर के माता-पिता को कब इस बात का अहसास हुआ कि उनकी जोड़ी जिदंगी भर के लिए साथ रहने वाली है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब रणवीर को डेंगू हो गया और इस दौरान दीपिका एक तरफ शूटिंग संभालती थीं और दूसरी तरफ लगातार रणवीर से मिलने आती रहती थीं।’
यह एक ऐसी घटना थी जिससे रणवीर ने माता-पिता को इस बात का अहसास हुआ कि दोनों हमेशा साथ रहने वाले हैं।
साथ ही पिंकविला से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सास उनके लिए एक दोस्त जैसी हैं। गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर ने 14-15 नंवबर को इटली के लेक कोमो में भव्य शादी की थी। इसके बाद दोनों ने बेंगलुरू और मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी थ्रो की।