scriptदीपिका ने सुनाया पुराना किस्सा: उन दिनों मैं रोज अस्पताल जाकर रणवीर को संभालती थी, तब मेरे सास-ससुर ने… | deepika padukone talk about ranveer singh family after marriage | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका ने सुनाया पुराना किस्सा: उन दिनों मैं रोज अस्पताल जाकर रणवीर को संभालती थी, तब मेरे सास-ससुर ने…

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने अपने और रणवीर सिंह (ranveer singh) के रिश्ते पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने रणवीर (ranveer singh family) के बारे में भी कई बाते बताई…

Dec 30, 2018 / 12:57 pm

Riya Jain

deepika padukone talk about ranveer singh family after marriage

deepika padukone talk about ranveer singh family after marriage

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने हाल अपने कथित बॅायफ्रेंड फेमस स्टार रणवीर सिंह (ranveer singh) से शादी कर ली है। ये शादी (ranveer and deepika marriage) इस साल का सबसे बड़ा इवेंट साबित हुआ। शादी के बाद अब दीपिका और रणवीर अपनी मैरिड लाइफ एन्जॅाय कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपने और रणवीर के रिश्ते पर खुलकर बात की।

deepika-padukone-ranveer-singh-family

दीपिका ने इंटरव्यू में बताया कि रणवीर के माता-पिता को कब इस बात का अहसास हुआ कि उनकी जोड़ी जिदंगी भर के लिए साथ रहने वाली है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब रणवीर को डेंगू हो गया और इस दौरान दीपिका एक तरफ शूटिंग संभालती थीं और दूसरी तरफ लगातार रणवीर से मिलने आती रहती थीं।’

Deepika-padukone-and-ranveer-singh

यह एक ऐसी घटना थी जिससे रणवीर ने माता-पिता को इस बात का अहसास हुआ कि दोनों हमेशा साथ रहने वाले हैं।

 

Deepika-padukone-and-ranveer-singh-story

साथ ही पिंकविला से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सास उनके लिए एक दोस्त जैसी हैं। गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर ने 14-15 नंवबर को इटली के लेक कोमो में भव्य शादी की थी। इसके बाद दोनों ने बेंगलुरू और मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी थ्रो की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका ने सुनाया पुराना किस्सा: उन दिनों मैं रोज अस्पताल जाकर रणवीर को संभालती थी, तब मेरे सास-ससुर ने…

ट्रेंडिंग वीडियो