scriptदिल्ली के बिगड़ते माहौल को देखते हुए दीपिका ने रोका ‘छपाक’ का प्रमोशन, इवेंट में आने से किया इनकार | deepika padukone stop promotion of chhapaak in delhi | Patrika News
बॉलीवुड

दिल्ली के बिगड़ते माहौल को देखते हुए दीपिका ने रोका ‘छपाक’ का प्रमोशन, इवेंट में आने से किया इनकार

दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) ने दिल्ली में फिल्म ‘छपाक’ ( chhapaak ) का प्रमोशन करने से इनकार कर दिया है।c

Dec 18, 2019 / 10:06 am

Riya Jain

फिल्म प्रमोशन के दौरान फट गई अनन्या पांडे की ड्रेस, वीडियो में देखें कैसे इस शख्स ने ऐन मौके पर की मदद...

फिल्म प्रमोशन के दौरान फट गई अनन्या पांडे की ड्रेस, वीडियो में देखें कैसे इस शख्स ने ऐन मौके पर की मदद…

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने दिल्ली में फिल्म ‘छपाक’ ( Chhapaak ) का प्रमोशन करने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को दीपिका और फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार ( Meghna Gulzar ) वहां फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आने वाले थे लेकिन हालातों को देखते हुए एक्ट्रेस ने इवेंट अटेंड करने से मना कर दिया।

फिल्म प्रमोशन के दौरान फट गई अनन्या पांडे की ड्रेस, वीडियो में देखें कैसे इस शख्स ने ऐन मौके पर की मदद...

दीपिका और मेघना ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा कि हमारा मानना है कि यह हमारी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए हमारी ओर से असंवेदनशील होगा, जब देश और शहर भावनात्मक उथल-पुथल और अशांति से गुजर रहे हों। हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और हमारी अनुपस्थिति के कारण होने वाली असुविधा पर अफसोस करते हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि आप समझेंगे। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में प्रोटेस्ट चल रहा है।

फिल्म प्रमोशन के दौरान फट गई अनन्या पांडे की ड्रेस, वीडियो में देखें कैसे इस शख्स ने ऐन मौके पर की मदद...

वहीं अगर फिल्म ‘छपाक’ की बात करें तो यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी ( Vikrant Massey ) भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिल्ली के बिगड़ते माहौल को देखते हुए दीपिका ने रोका ‘छपाक’ का प्रमोशन, इवेंट में आने से किया इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो