एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री में अपनी स्टाइलिश के लिए काफी मशहूर हैं। दीपिका अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत की। इवेंट में उन्होंने बेबी पिंक और ब्लैक बॉल गाउन में नजर आईं। दीपिका के इस प्रिंसेस लुक पर फैंस ने कई फनी मीम्स बनाए।
इन्हीं में से एक बेहद क्रिएटिव मीम उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इस मीम में रणवीर सिंह बच्चे के कैरेक्टर में अपने हाथ में एक कैंडी पकड़े हुए हैं। यह कैंडी दीपिका की मामी फेस्टिवल में पहनी गई ड्रेस से बनाई गई है और इसके कोन में एक्ट्रेस की फोटो लगी हुई है। दीपिका ने मीम को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रणवीर की फेवरेट कैंडी।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। वहीं रणवीर फिल्म ’83’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म की कहानी 1983 में भारत की क्रिकेट जीत पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका भी उनके साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव का किरदार निभाएंगे वहीं दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका में नजर आएंगी।