बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण के अलावा कई एक्ट्रेसेस का नाम अब तक ड्रग मामले में सामने आ चुका है। सारा अली खान (Sara Ali Khan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और श्रद्धा कपूर वो अभिनेत्रियां हैं जिनसे एनसीबी जल्द ही पूछताछ करने वाली है। हालांकि दीपिका की पॉपुलैरिटी सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी है। वो एक इंटरनेशनल आइकॉन हैं ऐसे में उनका ड्रग मामले में नाम जुड़ना अपने आप में बड़ी बात है। लोगों का गुस्सा ट्विटर पर भड़का हुआ है। यूजर्स ने दीपिका के नाम से कई हैशटैग ट्रेंड करवाए हैं। #चरसी_दीपिका_पादुकोण और #दीपिका_पादुकोण_ड्रग्स_लेती_है। इसके अलावा भी एक हैशटैग है- #charsideepikapadukone
एक यूजर ने लिखा- ड्रगी चरसी और एंटी-नेशनलिस्ट को सपोर्ट। सुंदर चेहरे के पीछे एक बुरी महिला। इसमें हैशटैग लगाए गए हैं- #BoycottBollywoodDruggies #DeepikaPadukone
एक यूजर ने रणवीर सिंह की द्वारा शेयर की गई डरावनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- चरस से शादी करने के बाद रणवीर सिंह का हाल #charsideepikapadukone
एक यूजर ने तो कई सारे मीम्स शेयर कर दिए हैं। ट्वीट करते हुए लिखा है- एक चुटकी ड्रग्स की कीमत तुम क्या जानो NCB बाबू
एक यूजर ने लिखा- रिया चक्रवर्ती और दीपिका पादुकोण का मिलना अभी भी बाकी है। माल के साथ दोनों मिलने के लिए बेताब हैं।