केपीएस मल्होत्रा दिल्ली की एसआईटी टीम (SIT Team) को संभाल रहे थे जो मुंबई में सुशांत केस की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें ड्रग मामले में जानकारी रिया के डिलीट चैट से मिली थी। जो ईडी ने उन्हें दी थी। जिसके बाद से ड्रग एंगल पर एनसीबी के अधिकारी जांच करने लगे। हाल ही में एनसीबी की एक टीम मुंबई से दिल्ली लौट आई थी जबकि मुंबई की टीम अभी भी वहीं है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के नाम सामने आने के बाद केपीएस मल्होत्रा ने सभी से पूछताछ की थी। जिसमें रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण शामिल हैं।
गौरतलब हो कि रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को बताया था। जिसके बाद व्हाट्सऐप चैट में रकुल की रिया से बातचीत भी सामने आई थी। जिसमें वो ड्रग की बात कर रही थीं। वहीं सारा का नाम सुशांत के फार्म हाउस मैनेजर ने भी लिया था। जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें समन भेजा था। जबकि दीपिका पादुकोण ड्रग चैट में माल, हैश और वीड पर बातचीत कर रही थीं। हालांकि इन सभी एक्ट्रेसेस ने ड्रग के सेवन से इंकार किया। जबकि ड्रग चैट की बात मानी और इन शब्दों को कोड वर्ड्स बताया।
दीपिका ने डूब नाम की सिगरेट का भी एनसीबी के सामने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हमारे सर्कल में डूब सिगरेट चलती है जो हम पीते हैं। इसमें कुछ भरा होता है जिससे नशा होता है लेकिन वो क्या होता इसकी जानकारी मुझे नहीं है।