scriptDeepfake Video का शिकार हुए सलमान, शाहरुख और आमिर, अंबानी परिवार के संगीत में गाते दिखे तीनों खान | Deepfake video salman shahrukh aamir performing anant ambani radhika m | Patrika News
बॉलीवुड

Deepfake Video का शिकार हुए सलमान, शाहरुख और आमिर, अंबानी परिवार के संगीत में गाते दिखे तीनों खान

Deepfake Video: अंबानी परिवार के लेडी संगीत में बन्ना गाते हुए शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान नजर का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने तीनों खान के फंस की चिंता बढ़ा दी है। आप भी देखिये वायरल डीपफेक वीडियो

Mar 07, 2024 / 06:59 pm

Kirti Soni

deepfake_video_salman_shahrukh_aamir.jpg

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान नजर का डीपफेक वीडियो

Deepfake Video: बदलती टेक्नोलॉजी आने वाले कल लिए लाभदायक जरूर है। लेकिन एआई के आने से लोग काफी परेशान रहने लगे हैं। आए दिन डीपफेक वीडियोज देखने को मिलते हैं जो हैरान कर देते हैं। इस वक्त कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर तीनों खान का एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख तीनों खान के फैंस को चिंता होने लगी है। इस वीडियो में अनंत अंबानी को भी डीपफेक करके दिखाया गया है।
https://twitter.com/HasnaZaruriHai/status/1765298712010780893?ref_src=twsrc%5Etfw
इस वीडियो में लेडी संगीत में बन्ना गाते हुए शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहरुख खान को ढोल बजा रहव हैं। सलमान खान और आमिर खान को भी शाहरुख खान के पास बैठकर गाते हुए देखा जा सकता है। सामने अनंत अंबानी भी हैं जो कि जीजा बनकर पैर हाथ दबवाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के सामने आते ही लोग कई तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कई तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ”इसको कहते हैं अलग लेवल की क्रिएटिविटी।” एक का कहना है, ”मैं ऐसे वीडियो का समर्थन नहीं करता, ये एआई का गलत इस्तेमाल हैं।” एक ने लिखा, ”पैसा वसूल एंटरटेनमेंट।” एक ने लिखा, ”एआई खतरनाक है, इस बीच एआई।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deepfake Video का शिकार हुए सलमान, शाहरुख और आमिर, अंबानी परिवार के संगीत में गाते दिखे तीनों खान

ट्रेंडिंग वीडियो