रेसलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दारा सिंह का निधन सन 2012 में 83 वर्ष की उम्र में हुआ था। उन्होंने फिल्मों में अभिनय से शुरुआत करके एक सफल निर्माता, निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान कायम की थी। दारा सिंह ने सन1976 में बजरंगबली फिल्म से अभिनय का सफर शरू किया, बादमें रामानंद सागर के सीरियल रामायण में हनुमान बने।
बतादें मृत्यु से पूर्व दारा सिंह की ख्वाहिश थी एक बार रामायण फिर देखने को मिले। एक इंटरव्यू के दौरान उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने ये खुलासा किया।
विंदू ने बताया, ‘जीवन के अंतिम दिनों में मैं उनकी हर छोटी बड़ी ज़रूरतों के बारे में पूछता था।’ विंदू ने बताया ‘कई बार पूछने पर उन्होंने कहा कि रामायण लगा दो। मैं इसे एक बार फिर देखना चाहता हूं। वे रामायण को बड़े उत्साह से देखते थे, एक दिन में पांच एपिसोड्स देख लिया करते थे’।
दारा सिंह अपने जीवन में तीन बार हनुमान का रोल निभा चुके हैं। पहली बार सन 1976 में रिलीज हुई फिल्म बजरंगबली में, दूसरी बार रामानंद सागर की रामायण में और तीसरी बार बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल महाभारत में हनुमान का किरदार निभाय था।