मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ‘दबंग 3’ की शूटिंग 1 अप्रेल से शुरू करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। गौरतलब है कि सलमान के अपोजिट इस फिल्म में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा करेंगे।
हाल में प्रभुदेवा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं ये सब फाइनल करने के लिए पिछले हफ्ते मुंबई में ही था। मैं अब खुलासा कर ही देता हूं कि मैं सलमान और अरबाज खान के लिए ‘दबंग 3′ का निर्देशन करने वाला हूं। हमने काफी लम्बे समय से साथ में काम किया है। मेरी उनके साथ अच्छी दोस्ती है। उन्हें ना कौन कह सकता है?’