बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ( Actor Ayushman Khurrana ) ने ‘अम्फान’ ( Amphan ) से हुई तबाही पर ट्वीट करते हुए लिखा है-‘तूफान अम्फान से हुए नुकसान को देखना काफी विनाशकारी है। उन्होंने ओड़ीशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में हुई इस तबाही से लोगों के लिए प्रार्थना करने की बात कही।‘
अभिनेत्री कियारा अडवाणी ( Kiara Advani ) ने ट्वीट करते हुए कहा ‘चक्रवाती तूफान अम्फान से हुए नुकसान ने दिल तोड़ दिया। इसे तूफान से जितने लोग भी प्रभावित हुए हैं। मैं उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं। इस तूफान में जिन भी लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। उनके साथ मेरी संवेदनाए हैं।
अभिनेता चंकी पांडे ( Chunky Pandey ) की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे ( ananya pandey ) ने इस दुखद स्थिति पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘चक्रवाती तूफान अम्फान में जिन लोगों ने भी अपने परिवारजनों को खोया है। उनके साथ मेरी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं। इस संकट भर समय में मैं सभी लोगों के लिए दुआ मांगती हूं। बता दें अब तक 1 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस तबाही के कारण पीएम नरेंद्र मोदी भी पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा का दौरा करेंगे।‘ पीएम मोदी ( pm modi ) का कहना है कि वह प्रभावित हुए इलाकों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। वहीं नए आकंड़ो के मुताबिक कोलकता में 19 और और बांग्लादेश में अम्फान तूफान से करीबन सात लोगों की मौत हो चुकी है।