उन्होंने बताया कि मदद करने वाले लोगों में से पांच लकी लोगों को उनके साथ वर्चुअल डेट पर जाने का मौका मिलेगा। अर्जुन ने कहा, ’11 अप्रेल को मैं वीडियो चैट के जरिए पांच लकी विनर्स से मिलूंगा, थोड़ी हंसी मजाक करूंगा और हम साथ में खाना खाएंगे। आप लोग अपने घर पर होंगे, मैं अपने घर पर रहूंगा, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए हम साथ खाना खाएंगे।’ गौरतलब है कि हाल ही अर्जुन ने पोस्ट शेयर बताया था कि उन्होंने सीएम राहत कोष और पीएम केयर्स फंड और अन्य संस्थाओं को डोनेशन दिया है।